सीएम भगवंत मान ने आज 700 से अधिक शिक्षकों को सौपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने ‘मिशन रोजगार’ को जारी रखते हुए अपने 36 महीने के कार्यकाल के दौरान युवाओं को 55,000 से अधिक सरकारी नौकरियां देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पंजाब सरकार ने आज 700 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.
इस ऐतिहासिक मौके पर नव-नियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने बधाई दी और कहा, आशा है कि वे अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत से निभाएंगे. ये नौकरी शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है, क्योंकि उनकी सरकार युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां दे रही है.
भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में शिक्षा क्रांति का युग शुरू हो चुका है, क्योंकि स्कूलों के बुनियादी ढांचे का कायाकल्प किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए कई पहल की गई हैं. उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार विभाग में खाली पड़े सभी पदों को भरेगी.
‘भर्ती प्रक्रिया को नहीं दी गई कोई चुनौती’
भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए उचित विधि अपनाई गई है, जिसके कारण अब तक 55,000 से अधिक नौकरियां दी गईं. लेकिन एक भी नौकरी को अदालती चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा.