एलन मस्क ने अपने 13वां बच्चे को लेकर दिया विवादित बयान, कहा – पता नहीं, मेरा है कि नहीं

एलन मस्क कुल 14 बच्चों के पिता हैं। ये सारे बच्चे उनकी अलग-अलग पत्नी और गर्लफ्रेंड से हुए हैं। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं। अमेरका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी है। एलन मस्क का नाम अक्सर विवादों भी रहता है। अब एलन के एक बयान से नया विवाद छिड़ गया है।
एलन मस्क का दावा
एलन मस्क ने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता कि 13वां बच्चा उनका है भी या नहीं, बावजूद इसके वो इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपए दे रहे हैं। यह राशि वो अपने कथित बच्चे के परवरिश के लिए दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इन्फ्लुएंसर को 500 हजार डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए सालाना इसके अतिरिक्त भी दे रहे हैं।
दरअसल, मस्क ने 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं, लेकिन मैं यह पता लगाने के खिलाफ नहीं हूं, किसी अदालती आदेश की जरूरत नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “पक्का पता ना होने के बावजूद, मैंने एशले को 2.5 मिलियन डॉलर दिए हैं और उसे 500 हजार डॉलर प्रति वर्ष भेज रहा हूं।