Main Slideराजनीति
सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब की महिलाओं को जल्द ही मिलेगी सम्मान राशि

पंजाब। पंजाब की महिलाओं को जल्द ही 1100 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे लेकर आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही महिलाओं को एक हजार की जगह पर 1100 रुपये दिए जाएंगे. साथ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि हमने कोई 8 मार्च की तारीख नहीं दी थी.
उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी वाले पूछ रहे हैं कि तीन साल सत्ता में आए हो गए. वो जो महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा था, उसका क्या हुआ? इस सवाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा, ”पांच गारंटी दी थी, पूरी हमने सात कर दी. एक गारंटी महिलाओं को सम्मान राशि देने वाली बाकी रह गई है.उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे कहा, ”हमने 8 मार्च की डेट नहीं दी थी. हमने पांच साल में इस गारंटी को पूरा करने के लिए कहा था, इसी साल में 1000 रुपये की जगह 1100 रुपये महिलाओं को दूंगा.