Main Slideराष्ट्रीय

पटना के गांधी मैदान में सीएम नितीश कुमार ने ईद के मौके पर अता की नमाज, इदैन कमेटी के सदर महमूद आलम से भी की मुलाकात

पटना। राजधानी के गांधी मैदान, पटना सिटी, फुलवारी शरीफ, मनेर के अलावा अन्य इबादतगाहों और मस्जिदों में अकीदतमंदों का उमड़ता हुजूम और खुदा की बारगाह में एक साथ नमाज अता कर प्रदेश की खुशहाली-सौहार्द की कामना की. ईद-उल-फितर के पर्व पर सोमवार को शहरभर में ऐसा ही नजारा दिखा. नये कपड़े पहनकर बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग सुबह तय समय से पहले ही गांधी मैदान, मस्जिदों व इबादतगाह पहुंच गये. सबने नमाज अता की, एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.

गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे. गांधी मैदान में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. ईद की नमाज मौलाना मसहूद अहमद कादरी नदवी ने पढ़वायी. उन्होंने नमाज से पहले लोगों को संबोधित करते हुए ईद के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में शांति, भाईचारे और एकता बनाये रखने की अपील की. नमाज के बाद मौलाना ने देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए विशेष दुआ करवायी.

इससे पूर्व इदैन कमेटी के सदर महमूद आलम ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. गांधी मैदान के अलावा पटना जंक्शन सहित शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं दानापुर के लाल कोठी, मैनपुरा मस्जिद, आनंद बाजार, इमलीतल जामा मस्जिद, सगुना मस्जिद, शाह टोली मस्जिद, नारियल घाट मस्जिद, तकियापर इमामबाडा, शाहपुर-दाउदपुर मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. मौके पर विधान परिषद प्रो गुलाम गौस ने शांति व सद्भावना की दुआ मांगी.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close