आईपीएल 18 MI VS KKR : पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेल जाएगा। लगातार दो मुकाबला हार चुकी मुंबई पहली बार अपने होम ग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। अब हुए दोनों मुकाबलों में मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया है, जिसका खामियाजा उसे हार के साथ भुगतना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाईट राइडर्स जीत कर यहां पहुंची है। पहले मुकाबले में आरसीबी से हार झेलने वाली कोलकाता ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से पटखनी दी थी।
इस सीजन मुंबई इंडियंस नई ओपनिंग जोड़ी रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा के साथ उतर रही है, लेकिन अब तक हुए दोनों मैच में उन्होंने निराश किया है। पहले मैच में बिना रन बनाए मुंबई को झटका लगा था जबकि दूसरे मुकाबले में दोनों पहले विकेट के लिए केवल 8 रन जोड़ पाए थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या का बल्ला भी अब तक खामोश है। लगातार दो मुकाबलों में झारखंड के युवा विकेटकीपर रॉबिन मिन्ज को मौका तो मिला है, लेकिन अब तक वह इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं।
मुंबई इंडियन्स स्क्वॉड (Mumbai Indians Squad): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रेयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Squad): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और वरुण सकारिया।