Main Slideराजनीति

सीएम हेमंत सोरेन ने ईद-उल-फितर के मौके पर दी राज्यवासियों को शुभकामनाएं

सीएम हेमंत सोरेन ने पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर के मौके पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, जो हमें समाज में प्यार और एकता के महत्व को समझाता है।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ईद-उल-फितर का त्योहार हमारे दिलों में खुशी और उमंग लाता है। यह पर्व हमें आपसी भाईचारे, समझदारी और सहयोग की भावना को और भी मजबूत करने का अवसर देता है।” उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों के स्वस्थ, सुखी और खुशहाल जीवन की कामना की।

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, “इस पावन अवसर पर मैं सभी को दुआ करता हूँ कि आप अपने परिवार के साथ इस त्योहार को खुशी और प्यार के साथ मनाएं। अल्लाह हम सभी पर अपनी रहमत बरसाए और हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और खुशहाली से भर दे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close