Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, विक्रम यूनिवर्सिटी का बदला जाएगा नाम

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का बड़ा फैसला किया है. अब यह प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‘सम्राट विक्रमादित्य यूनिवर्सिटी’ के नाम से जाना जाएगा.मध्य प्रदेश के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के इतिहास में 30 मार्च 2025, चैत्र नववर्ष संवत् प्रतिपदा का दिन महत्वपूर्ण बनने जा रहा है. इस दिन अपनी अध्ययन शीलता, शिक्षा और सुशासन के गुणों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण हस्ताक्षर बने इस विश्वविद्यालय के ‘विद्यार्थी’ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक अध्यक्ष कमलेश डी. पटेल को डी. लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी. बता दें कि इससे पहले पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, ले कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लहोटी, आदि को भी यह उपाधि प्रदान की जा चुकी है.

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज सीएम मोहन यादव को ये उपाधि प्रदान करेंगे. इससे पहले विश्वविद्यालय के आयोजित दीक्षांत समारोहों को ख्यातिप्राप्त विद्वानों ने संबोधित किया. इनमें जवाहरलाल नेहरू, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सर सीपी रामास्वामी अय्यर, डॉ. कालूलाल श्रीमाली, पं. द्वारकाप्रसाद मिश्र, आदि शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close