Main Slideराष्ट्रीय

राजस्थान में यमुना के पानी का इंतजार होगा खत्म, सीएम नायब सिंह सैनी जल समझौते को लेकर दिया बड़ा बयान

जयपुर। राजस्थान में यमुना के पानी का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। राजस्थान दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यमुना जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि झुंझुनू सह‍ित शेखावाटी के लोगों को जल्द ही यमुना का पानी मिलने लगेगा।

जयपुर के चौमूं में सैनी समाज की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करने आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो एमओयू किया गया है। उसके तहत यमुना का पानी शेखावाटी को देंगे। डीपीआर बनाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। डीपीआर तैयार होने के बाद जल्द ही शेखवाटी तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा का रिश्ता भौगोलिक सीमाओं तक ही सीमित नहीं है। ​बल्कि दोनों राज्यों के बीच रोटी-बेटी का आपस में रिश्ता है। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम में बुलाकर मेरा नाम बढ़ाया है, इसके लिए सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि जैसे राजस्थान मेरा भी है, वैसे ही हरियाणा आपका भी है। मैं राजस्थान की वीर भूमि के अपने परिवारजनों को हरियाणा की पावन धरा पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने सामाजिक एकता व शिक्षा को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close