Main Slideमनोरंजन

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए अरेस्ट, रेप केस का है मामला

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सनोज मिश्रा पर रेप का केस दर्ज है, जिस मामले में यह गिरफ्तारी हुई है.

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की बेल खारिज कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे कस्बे से आने वाली और हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार रेप किया.

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात आरोपी फिल्म डायरेक्टर से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. उस समय वह झांसी में रहती थी. कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही और फिर डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच चुका है.

जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी. डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई. अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया.

आरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देगा.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close