Main Slideप्रदेश

सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, आईएएस और आईपीएस अधिकारी सरकारी स्कूल के बच्चों का करेंगे मार्गदर्शन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के मार्गदर्शक बनेंगे, ताकि जीवन में ऊंचाइयों को छूने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जा सके. आज यहां ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में आयोजित माता-पिता-अध्यापक बैठक के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारी प्रदेश के प्रत्येक सरकारी स्कूल का मार्गदर्शन करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अधिकारी बॉस की तरह नहीं, बल्कि मार्गदर्शक के रूप में प्रेरणा देंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्य स्वैच्छिक सेवा के रूप में होगा और इसमें रुचि रखने वाले अधिकारियों को अपनी निर्धारित जिम्मेदारियों के साथ-साथ इसे निभाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास छात्रों को अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पंख देगा, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर सकें.

IAS-IPS अधिकारी वहां के छात्रों और शिक्षकों से संवाद स्थापित कर शिक्षा के माहौल को और अधिक समृद्ध बनाएंगे. सीएम भगवंत मान ने कहा कि अधिकारी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे और शिक्षकों को उनके कौशल को निखारने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे. भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये अधिकारी इन स्कूलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close