Main Slideखेल

17 साल बाद आरसीबी ने सीएसके को होमग्राउंड में दी पटखनी, रजत पाटीदार बने मैच के हीरो

चेन्नई। आरसीबी 17 साल बाद सीएसके को उसके घर में घुसकर पटखनी देने में कामयाब हो गई है। कल भले ही सिक्का सीएसके के पक्ष में गिरा हो पर असली खेल आरसीबी ने दिखाया। सीएसके टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी के दोनों ओपनर्स ने सधी हुई बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 31 और फिलिप साल्ट ने 32 की रनों की पारी खेली।

दोनों ने पॉवरप्ले में टीम को ठीक ठाक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। आरसीबी के तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में चेन्नई को 196 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने 3 तीन और पथिराना ने 2 विकट लिए।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीतने के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। जल्दी विकेट गिरने से उनकी गति धीमी हो गई। रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके लगाए। लेकिन, लगातार विकेट गिरने से सीएसके की मुश्किलें बढ़ गईं। वे शुरुआत में लगे झटकों से उबर नहीं पाए। उनकी साझेदारी भी नहीं बन पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 8 रन बनाए, लेकिन यह काफी नहीं था।

आरसीबी के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए। यश दयाल ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने रचिन रविंद्र का भी विकेट लिया। आरसीबी ने लगातार विकेट लेते रहे। उन्होंने सीएसके को 20 ओवरों में 146/8 पर रोक दिया। उनकी अच्छी गेंदबाजी की वजह से सीएसके कभी भी मैच में आगे नहीं बढ़ पाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close