जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में FIR होगी या नहीं, आज सुप्रीम कोर्ट देगा बड़ा फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वर्मा के घर पर कथित तौर पर नोटों का ढेर मिलने के मामले में FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के वकील मैथ्यू नेदुम्पारा ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि इस मामले मे 3 जजों की समिति बनाने का कोई मतलब नहीं है। अब इस कैश कांड की जांच पुलिस को करनी चाहिए।
याचिका में न्यायपालिका के सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार को प्रभावी और सार्थक कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिसमें न्यायिक मानक और जवाबदेही विधेयक, 2010 को दोबारा लाने की मांग की है।इस बीच आज दिल्ली फायर सर्विस डायरेक्टर अतुल गर्ग का भी बयान दर्ज हो गया है। दिल्ली पुलिस ने 6 घंटे तक अतुल गर्ग से पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया।
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर आग लगने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। दरअसल जिस वक्त ये आग लगी, उस वक्त वह घर पर नहीं थे। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग तो बुझा दी लेकिन दावा किया गया कि इस घर से बड़ी संख्या में जले हुए नोट भी बरामद हुए। हालांकि नोटों का यह ढेर जलकर खाक हो चुका था।
इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के चीफ का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जज के घर पर आग बुझाने के दौरान कोई कैश नहीं मिला। हालांकि बाद में जज के घर के बाहर से भी जले हुए नोट बरामद हुए। अब इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है।