Main Slideखेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार दोनों टीमों के प्लेयर्स के साथ फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। अब तक दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेला है, जिसमें भारतीय टीम ने जहां बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में टीम इंडिया की नजरें जहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान करने पर होगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम की कोशिश खुद को इस रेस में बनाए रखने पर होगी। इस मुकाबले से पहले ही बयानबाजी का दौर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का बयान सामने आया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ मैच को लेकर अपनी टीम पर किसी तरह का दबाव ना होने की बात कही है। बता दें कि भारतीय टीम को इस मैदान पर साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2022 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

हमने यहां पिछले 2 मुकाबलों में भारत को यहां पर मात दी है

हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए दिए अपने बयान में कहा कि हमने यहां पर खेले भारतीय टीम के खिलाफ पिछले 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है, इससे हमारा आत्मविश्वास भी अच्छा रहने वाला है। हमारी कोशिश उसी प्रदर्शन को फिर से दोहराने पर होगी ताकि टीम इंडिया को मात दी जा सके। मैं उम्मीद करता हूं कि ये एक अच्छा मैच रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा यहां पर रिकॉर्ड बेहतर है लेकिन पिच पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है, क्योंकि ये एक स्पिन ट्रैक हो सकता है। हम हालात देखने के बाद उसी तरह की योजना बनाने की कोशिश करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close