Main Slideमनोरंजन

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद मामले में, एक्ट्रेस राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

मुंबई। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। इसके बाद उन्होंने वीडियो पोस्ट कर रिएक्ट किया है। साथ ही सेल ने उन्हें 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बोला गया है। राखी जिस एपिसोड में नजर आई थीं। उसमें आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई भी दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने कहा था कि उन्हें वहां आने के लिए पैसे दिए गए थे। साथ ही बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने किसी को कोई गाली नहीं दी। इसी बीच, अब राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेप केस पर ध्यान देने को कहती नजर आ रही है और कहा उनके पास साइबर सेल को देने के लिए एक भी रुपए नहीं है।

राखी सावंत के वीडियो ने मचाया तहलका

समय रैना के शो के एक एपिसोड में राखी पैनलिस्ट थीं, जिस वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें तलब किया है। राखी सावंत ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है।’ इस बारे में बात करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों हैं न? आप मेरे को वीडियो कॉल कर लो, मैं आपको सारे सवाल के जवाब देने के लिए तैयार हूं कि मैं एक आर्टिस्ट हूं। मैंने किसी को गालियां भी नहीं दी है जो रेप केस पेंडिंग है उस पर ध्यान दो।

वीडियो में आगे राखी सावंत कहती है, ‘मैं तो फुकरी हूं, मैं तो भिखारन फुकरी, मेरे पास तो एक रुपए भी नहीं कि आपको दे सकूं। मैं तो दुबई में रहती हूं। क्या करोगे मुझे बुलाकर? कोई फायदा नहीं है। प्लीज क्रिमिनलों को सजा दो यार। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया है. मैं तो व्हाइट कॉलर हूं।’ सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो छाया हुआ है, जिसके बाद से एक्ट्रेस में बनी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close