Main Slideमनोरंजन

आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, एक के साथ एक टिकट फ्री

मुंबई। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को हंसाने में जरूर कामयाब रहा है, लेकिन इसके बावजूद मेकर्स फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बहुत आश्वस्त नजर नहीं रहे है। शायद यही वजह है कि दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए रिलीज से पहले ही उन्होंने स्पेशल ऑफर चला दिया है। ये ऑफर दर्शकों को जरूर लुभा सकता है। ऐसे में सेल बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। एक टिकट खरीदो, एक मुफ़्त पाओ लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ फिल्म की टिकट बिकने लगी हैं।

दमदार ऑफर के साथ रिलीज हो रही फिल्म

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अनुमान के मुताबिक, फिल्म अपनी वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। हालांकि यह आकर्षक 1+1 ऑफर पहले दिन दर्शकों को लाने की एक सफल रणनीति हो सकती है। फिल्म के प्रमोशन में भी अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की स्टार कास्ट लगी हुई है। भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर मेरे हसबैंड की बीवी का काउंटडाउन टीजर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘प्यार, दूसरा मौका और ढेर सारा मनोरंजन! प्रभलीन और अंकुर की यात्रा कल एक नया मोड़ लेगी- क्या आप आगे की कहानी के लिए तैयार हैं

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत होने की संभावना नजर आ रही है। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म की प्री-सेल में 5,000 से भी कम टिकटें बिकने की उम्मीद जाहिर की गई। फिलहाल इस ऑफर के बाद मेकर्स को उम्मीद है कि लोग फिल्म की टिकट खरीदेंगे और सिनेमाघरों में पहले दिन फिल्म को बड़ी ओप्निंग मिल पाएगी। ‘मेरे हसबैंड’ का मुकाबला विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ से होने वाला है, जिसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंचने से पहले ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से भारत में अपने पहले दिन 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच की कमाई करने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close