Main Slideखेल

भारत-पाकिस्तान मैच पर IITian बाबा की भविष्यवाणी, जानें किस टीम को बताया विनर

नई दिल्ली। महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी बाबा ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। जिसमें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है। IITian बाबा ने इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी इस बात की भविष्यवाणी कर दी है।

आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक मैच को लेकर विवादित भविष्यवाणी की है। इसमें उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि- इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे विराट कोहली को और सबको बोल दो की वो एड़ी-चोटी का जोर लगा लें। इस बार जीतकर दिखा दो बस तुम जाओ। आईआईटी बाबा ने कहा कि मैंने बोल दिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो ये देखा जाएगा। इतना कहने के बाद ही बाबा जोर-जोर से हंसने लगे। पूछने वाले व्यक्ति ने कहा कि ये प्रीडिक्ट है लेकिन आप लोग बताइए कि क्या बाबा ने जो कहा है वो होगा या नहीं। आईआईटी बाबा ने जो भी कहा वो डंके की चोट पर कहा।

IITian बाबा की यह प्रिडक्शन लोगों को इसलिए भी नहीं पसंद आ रही है। भला टीम इंडिया पाकिस्तान से कैसे मैच हार सकती है। आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम वैसे ही कमजोर नजर आ रही है। तो वहीं टीम इंडिया तगड़े फॉर्म में, ऐसे में बाबा की यह प्रिडक्शन कि पाकिस्तान जीत जाएगी। काफी अटपटी और काफी अजीब लग रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close