Main Slideराजनीति

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों संग करेगी बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब एक्शन में हैं। रेखा गुप्ता सरकार में शामिल सभी मंत्री शुक्रवार को (लोक निर्माण विभाग) पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही इसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों सहित आम लोगों को मिलने लगेगा।

PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों संग बैठक

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘आज मंत्रिमंडल पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। सभी कार्यों (विभागों से संबंधित) की समीक्षा की जाएगी। गड्ढों वाली सड़कों के मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा।’

बीजेपी ने इन्हीं मुद्दों पर मांगे थे वोट

भाजपा ने शहर में सड़कों की खस्ता हालत, पेयजल की कमी, गंदे जल की आपूर्ति, सीवर से बहते पानी और जाम नालियों के लिए पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इन मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में खूब प्रचार किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close