Main Slideराष्ट्रीय

बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान बवाल, बदमाशों ने दो छात्रों को मारी गोली, एक की मौत

सासाराम। बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान बवाल हो गया। यहां विवाद होने पर बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज किया जा रहा है। छात्रों को गोली लगने के बाद एक छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर कोलकाता-बनारस नेशनल हाईवे जाम कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने आगजनी भी की। इससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद दोनों घायल छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में जारी है।

अपराधियों को पकड़ने की मांग

घटना से नाराज ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बदमाशों ने छात्रों पर उश समय हमला किया, जब वे परीक्षा देकर लौट रहे थे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close