मेटा ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह से जुड़े कई अकाउंट और पेज हटाए

मेटा ने भारतीय जनता पार्टी विधायक टी राजा सिंह से जुड़े कई अकाउंट और पेज हटा दिए हैं। यह कार्रवाई इंडिया हेट लैब की एक रिपोर्ट के एक सप्ताह बाद की गई है, जिसमें खुलासा किया गया था कि कैसे सिंह और उनके समर्थक आधिकारिक प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषणों को बढ़ावा दे रहे थे।
मेटा के एक्शन पर राजा सिंह ने जताई नारागजी
फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने राजा सिंह से जुड़े दो फेसबुक पेज और तीन इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए हैं। बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने अपने और अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने इसे हिंदुओं को निशाना बनाकर की गई ‘चुनिंदा सेंसरशिप’ बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अकाउंट किया गया ब्लॉक
राजा सिंह ने एक बयान में कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम ने मेरे परिवार, दोस्तों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। इससे पहले, राहुल गांधी की शिकायत के आधार पर मेरे आधिकारिक अकाउंट को गलत तरीके से निशाना बनाया गया था। अब मेरे वीडियो शेयर करने वालों को भी चुप कराया जा रहा है।’
हमारी नीति का उल्लंघन किया- फेसबुक
फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की और कहा, ‘हमने राजा सिंह को फेसबुक से प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने हमारी नीति का उल्लंघन किया है, जिसके तहत हिंसा और नफ़रत को बढ़ावा देने या उसमें शामिल होने वालों को हमारे मंच पर आने से रोका जाता है। संभावित उल्लंघनकर्ताओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया व्यापक है और इसी वजह से हमने उनका अकाउंट हटाने का फ़ैसला किया है।