Main Slideराजनीति

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने वाला है। थोड़ी देर में रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ लेंगी। उनके साथ 6 मंत्री भी शपथ लेनेवाले हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम भी ऐलान हो गया है। दिल्ली विधानसभा के नए स्पीकर होंगे विजेंद्र गुप्ता होंगे जबकि डिप्टी स्पीकर की जिम्मेदारी मोहन सिंह बिष्ट संभालेंगे।

विजेंद्र गुप्ता ने पार्टी द्वारा उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष पक्ष के लिए नामित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘मैं सबसे पहले उन कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) रिपोर्ट को सदन में पेश करूंगा, जिन्हें पिछली ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) सरकार ने लंबित रखा था।

रोहिणी से तीसरी बार विधायक चुने गए सिंह ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ मिलकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार अपने प्रदर्शन पर कैग की 14 रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किए जाने से रोक रही है। नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं, जबकि विपक्षी ‘आप’ के 22 विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सदन के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close