Main Slideखेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : न्यूजीलैंड ने जीता 60 रनों से पहला मैच

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से एक ऐसी टीम मानी जाती है जिसको किसी भी परिस्थिति में कोई भी विरोधी टीम हल्के में लेने की भूल कभी नहीं कर सकती। कीवी टीम ने ऐसा ही कुछ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में दिखाया जहां उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच को एकतरफा 60 रनों से जीता और प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला। इस मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में उनके अनुभवी प्लेयर्स में शामिल टॉम लेथम ने अहम भूमिका अदा की जिसमें उनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। लेथम को मुकाबले के बाद उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला जिसके साथ ही वह एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए।

अब जरा समीकरण समझते हैं। भारत का पहला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश क खिलाफ होगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया ये मैच जीत जाएगी। यानी इससे उसके भी चार हो जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड को भारत और बांग्लादेश से मुकाबला करना है। इसमें से एक मैच तो न्यूजीलैंड जीत ही जाएगी। यानी अ​ब भारत के ग्रुप से सेमीफाइनल में एंट्री करने की सबसे बड़ी दावेदार न्यूजीलैंड की टीम है। पाकिस्तान को अब अपने बचे हुए दो मैच तो जीतने ही होंगे, साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि एक टीम के अलावा कोई दूसरी टीम चार अंक तक ना पहुंचे। अगर दो टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो सेमीफाइनल का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। न्यूजीलैंड से 60 रन से हार के बाद पाकिस्तान को एनआरआर का भी भारी नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए आगे की राह ​कठिन ही नजर आती है।

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड इस मुकाबले के साथ कायम रखा जिसमें उन्होंने पहली बार उन्हें जहां साल 2000 में मात दी थी तो वहीं ये दोनों टीमों के बीच चौथी भिड़ंत थी जिसमें उन्होंने चौथी बार इस टूर्नामेंट में मात दी है। कीवी टीम को अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मैच 24 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है, जिसमें यदि वह जीत हासिल करते हैं तो सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close