Main Slideखेल

चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कहां देख सकेंगे मैच

नई दिल्ली। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले आइए जानते हैं कि आप इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकेंगे?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आपने मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार पर देखी थी। लेकिन अब इस एप का नाम बदलकर जियो हॉटस्टार कर दिया गया है। मोबाइल पर इस एप का अब नया अपडेटेड वर्जन दिखाई देता है नए लोगो के साथ।

भारत में मोबाइल पर कहां देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी में अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं। इस मैच को देखने के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है। ये पूरी तरह से फ्री है।

भारत में टीवी पर कहां देख सकेंगे मुकाबले?

अगर आप मोबाइल पर न देखकर इस मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव मैचों का आनंद ले सकते हैं। हो सकता है कि मैच या फिर उसकी हाईलाइट्स को आप स्पोर्ट्स 18 पर भी देख सकते हैं।

दुबई में होंगे टीम इंडिया के मुकाबले

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे हाइब्रिड मॉडल के तहत। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत को छोड़ सभी टीमें पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेलेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close