Main Slideखेल

Mr 360 डिग्री के नाम से मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आज मना रहे हैं अपना 41वां जन्मदिन

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में जब-जब विस्फोटक बल्लेबाजों या खिलाड़ियों का जिक्र होगा इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम हमेशा शामिल होगा और ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का नाम होगा। आज 17 फरवरी को डिविलियर्स अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं।

एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर आइए उनके कुछ धाकड़ रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन होगा। इसी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में डिविलियर्स ने क्रिकेट में वापसी का पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी।

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड

डिविलियर्स के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में डिविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे विंडीज टीम के एक भी गेंदबाज की ना चली और उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया। एबी डिविलियर्स से पहले ये रिकॉर्ड कीवी टीम के बल्लेबाज कोरी एंडरसन के नाम पर था, जिन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 36 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।

एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 114 टेस्ट मैचों में उनके नाम 8765 रन दर्ज हैं, जिसमें 22 शतकीय और 46 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 228 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 53 अर्धशतकीय और 25 शतकीय पारियां खेली हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 78 मैचों में खेलते हुए 1672 रन बनाने के साथ 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close