Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के साथ ही लोगों ने तेज आवाज भी सुनाई दिए जाने का दावा किया है। लोगों को शुरु में ऐसा लगा कि कहीं कुछ जोर का धमाका हुआ है। इस कारण आवाज के साथ जमीन और इमारत हिली है। कुछ देर बाद लोगों को अहसास हुआ कि ये भूकंप के झटके थे।

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 आंकी गई है। इस भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 5 किलोमीटर अंदर धौला कुआं के दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज के पास रहा है। जो कि अरावली की पहाड़ियों से जुड़ा हुआ क्षेत्र है। जहां जमीन की सतह से महज 5 किलोमीटर नीचे ये हलचल हुई है। जमीन के नीचे प्लेटों की हलचल की वजह से शायद लोगों को ये आवाजें सुनाई दी हैं।

माना जा रहा है कि दिल्ली में ये पहली बार है, जब भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा है। इसकी गहराई भी मात्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर थी। इस वजह से कम तीव्रता के चलते भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस कारण लोगों की आवाज सुनाई दी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close