Main Slideराष्ट्रीय

सीएम नीतीश ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर जताया दुःख, किया मुआवजे का एलान

पटना। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए। जिसमें से कई लोग बिहार के भी शामिल हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर मृतकों के परिजनों के प्रति दुख प्रकट किया। इसके साथ ही खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली भी जा सकते हैं।

सीएम ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रू॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close