Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी के बलिया जिले से बड़ी खबर आई सामने, पत्नी के मायके चले जाने से आहत होकर युवक ने लगाई फांसी

बलिया। यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद के बाद बच्चों समेत पत्नी के मायके चले जाने से आहत एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मिड्ढा गांव में मंगलवार की रात्रि सुभाष चौहान (35 वर्ष) ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुभाष चौहान के छोटे भाई का तिलक का कार्यक्रम था और सुभाष अपने परिवार से अलग अपने पुराने घर में रहता था।

बहन ने भाई को फंदे पर लटका हुआ देखा

योगेंद्र सिंह के मुताबिक, उसकी बहन देर रात घर से कोई सामान लेने गयी तो उसने सुभाष को फंदे पर लटका हुआ देखकर शोर मचाया। एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सुभाष का मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ और इस दौरान उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह दो बच्चों सहित मायके चली गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी से अवसाद में आकर सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इससे पहले जनवरी महीने में बलिया में पति के सुसाइड करने का एक और मामला सामने आया था। एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, और कुछ घंटों बाद उसकी पत्नी भी अपने किराए के घर में फंदे से लटकी पाई गई, पुलिस को संदेह है कि दंपति कुछ घरेलू समस्याओं से जूझ रहे थे। पुलिस के अनुसार, रितेश यादव (26) की सुरेमनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच कुआं पीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में शाम को उसकी पत्नी नीतू सिंह (25) रेवती शहर में अपने किराए के घर में छत के पंखे से लटकी पाई गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close