Main Slideराजनीति

“राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा”, सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने लगवाया पोस्टर

पटना। बिहार में एक बार फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गयी है. दरअसल इस बार बिहार के सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से जुड़े एक पोस्टर को लेकर बवाल छिड़ गया है. दरअसल पटना की सड़कों पर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से जुड़ा पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर लगाने वालों ने यह भी लिख दिया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर कांग्रेस नेता ने लगाया है.

वहीं इस पोस्टर के बाद से बिहार के सियासी गलियारे में तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. दरअसल इस पोस्टर को रवि गोल्डेन नामक व्यक्ति के नाम से लगाया है. पोस्टर में उसे हरनौत का उम्मीदवार बताया जा रहा है. वहीं इस पोस्टर में कांग्रेस का हाथ वाला चिन्ह भी है. इस पोस्टर को लेकर जहां बीजेपी और जेडीयू के नेता कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसको लेकर कह रही है यह सही बात है राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.

बता दें, पिछले कई दिनों से सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में आने के लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब इस पोस्टर के सामने आने के बाद से एक बार फिर से बिहार में सियासत तेज हो गयी है. लेकिन, नीतीश कुमार और निशांत के करीबी सूत्रों की माने तो फिलहाल निशांत के राजनीति में आने की संभावना काफी कम है. जेडीयू सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार के सक्रिय राजनीति में रहते प्रशांत किशोर के सियासी लांच की संभवाना ना के बराबर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close