Main Slideराजनीति

“मुझे झूठे मामले में फसाया जा रहा है”, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

नई दिल्ली। ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। आप के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने लिखा है, “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।

यह घटना 10 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब क्राइम ब्रांच की एक टीम 2018 के हत्या के प्रयास के एक आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन पहुंची। एफआईआर के अनुसार, विधायक और उनके समर्थकों ने न केवल पुलिस को धमकाया बल्कि यह भी कहा कि वे “अदालतों” या कानून को महत्व नहीं देते। स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन्होंने कथित तौर पर शावेज खान को ले जाने से पहले पुलिस टीम को धक्का दिया और धक्का-मुक्की की। इस विवाद के बाद से अमानतुल्लाह खान लापता है और पुलिस पूछताछ के लिए तलाश कर रही है।

अमानतुल्लाह पर पुलिस मकोका लगा सकती है। विधायक पर पहले ही 25 मामले दर्ज हो चुके हैं। विधायक के खिलाफ अभी हाल में ही जामिया नगर में एक पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं 221, 121(1), 132, 191(2), 190, 263(बी), 351(3) और 111 के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत या चिट्ठी नहीं मिली है। हमारी टीम विधायक की तलाश कर रही है। अमानतुल्लाह खान के घर एक नोटिस सर्व किया गया है। उन्हें कोर्ट की तरफ से प्रो क्लेम ऑफण्डर घोषित किया गया था। हमारे पास प्रॉपर कोर्ट के आर्डर थे। अगर खान को ऑफण्डर का कोई कागज़ दिखाना भी था तो पुलिस स्टेशन दिखा सकते थे।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close