Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर से जुड़े महत्वपूर्ण इतिहास को किया याद

फ्रांस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर थे. वहीं इसके अंतिम चरण में वह मार्सिले गए. मंगलवार 11 फरवरी 2025 को फ्रांसीसी शहर मार्सेली पहुंचे पीएम ने इस शहर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर से जुड़े एक महत्वपूर्ण इतिहास को याद किया.

सावरकर को दी श्रद्धांजलि

मार्सेली को लेकर पीएम ने कहा,’ मार्सेली का भारत की आजादी में खास महत्व है. वीर सावरकर ने यहीं से साहसिक पलायन का प्रयास किया था.’पीएम ने कहा,’ मैं मार्सेली के लोगों और उस दौरान के फ्रांसीसी आंदोलकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने वीर सावरकर को ब्रिटिश अधिकारियों न सौंपने की बात की थी. वीर सावरकर आज भी हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं.

मार्सिले और सावरकर का कनेक्शन

बता दें कि मार्सेली और वीर सावरकर का कनेक्शन साल 1910 में जुड़ता है. सावरकर को ब्रिटिश अधिकारियों की ओर से एक राजनैतिक कैदी के रूप में लंदन से भारत ले जाया जा रहा था. इस दौरान 8 जुलाई साल 1910 को उनका एस एस मोरिया जहाज फ्रांस स्थित मार्सेली के बंदरगाह पर पहुंचा. सावरकर ने इसे भागने का अवसर बनाया और फ्रांस में शरण लेने की आशा में एक पोर्टहोल के जरिए जहाज से बाहर निकलने की कोशिश की. वह तट पर तैरने लगे, हालांकि इससे पहले की वह सफल होते उन्हें फ्रांसीसी अधिकारियों ने अंग्रेजों को सौंप दिया.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close