‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस चला रही जॉइंट ऑपरेशन

नई दिल्ली। दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। आम आदमी पार्टी विधायक की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। बता दें कि हत्या की कोशिश मामले में सोमवार को भगोड़े अपराधी को फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई थी।
पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है, क्योंकि उन्होंने भीड़ इकठ्ठा कर ली थी और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, इसलिए पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है। बीएनएस 190 भी लगाई है, जिसका मतलब है अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ, तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा। कई धाराएं गैरजमानती हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर मामले की पुष्टि की और कहा कि वे अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक को दायित्व निर्वहन से रोकने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं.अधिकारी ने बताया कि यह घटना जामिया नगर इलाके में उस समय हुई, जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर भिड़ने के कारण शाबाज मौके से भाग गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले के समय अमानतुल्लाह खान घटनास्थल पर मौजूद थे, जिससे आरोपी भागने में सफल रहा।