श्रद्धा वाकर के पिता का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन, लंबे समय से डिप्रेशन में थे
मुंबई। श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। विकास वालकर के करीबी लोगों के मुताबिक, वह लंबे समय से डिप्रेशन में थे, क्योंकि उन्हें अभी तक अपनी बेटी श्रद्धा की अस्थियां नहीं मिली थीं। उनकी ख्वाहिश थी कि वह अपनी बेटी की अस्थियों का अंतिम संस्कार करें। हालांकि, कोर्ट में श्रद्धा केस की सुनवाई लंबित होने की वजह से अस्थियां नहीं मिल पाई हैं।
श्रद्धा वाकर की हत्या ने देश को उस वक्त हिलाकर रख दिया था जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से उसके शवों के टुकड़े मिले थे। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला था कि आफताब ने ही श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया था। इसके बाद एक-एक कर शव के टुकड़े उसने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिए थे।
बेटी से संपर्क ना होने पर पिता ने की थी पुलिस में शिकायत
उसके शरीर के 35 टुकड़े किए गए थे और 300 लीटर के फ्रिज में रखा गया था. यह घटना दिल्ली के महरौली इलाके में हुई थी। श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। यह मामला छह महीने के बाद सामने आया जब उसके पिता विकास वाकर ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. ढाई महीने से उनका बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।