AAP की हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा की भंग

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आतिशी ने आज सुबह करीब 11 बजे राज निवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। आतिशी ने पिछले साल सितंबर में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद CM पद का कार्यभार संभाला था। वह सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थी।
इसके साथ ही उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया। इस संबंध में उपराज्यपाल ने अधिसूचना भी जारी कर दी। इससे पहले आतिशी सुबह करीब 11 बजे राज निवास पहुंचीं. जहां पहले उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की उसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी।
बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी सिर्फ 22 सीटें जीत सकी, जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को आए। इस बार आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख चेहरे चुनाव हार गए। जिनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल है। सत्ता विरोधी लहर के बावजूद सीएम आतिशी ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है।