एमपी के मानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी टैम्पो ट्रेवलर टैंकर में घुसी, 6 की मौत
![](https://liveuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/02/accident-780x470.avif)
इंदौर। मध्य प्रदेश के मानपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी हुई टैम्पो ट्रेवलर एक टैंकर में जा घुसी, जिससे टैम्पो ट्रेवलर की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की चपेट में एक बाइक भी आ गई जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल 4 लोगों की मौत हुई है।
मामला मानपुर थानाक्षेत्र के राऊ-खलघाट फोरलेन के भेरूघाट के पास का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक ट्रैवलर ने अपने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी थी। इसके बाद वह बाइक को रौंदते हुए टैंकर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान दो और लोगों की जान चली गई। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई और घायल हुए 17 लोगों का इंदौर में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पता चला है कि हादसे में मारे गए लोग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर से दर्शन कर कर्नाटक वापस लौट रहे थे। वे सभी तीर्थ यात्रा पर मध्य प्रदेश आए थे। इस बीच, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।