Main Slideमनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी का हिस्सा बनने के लिए भारत आए निक जोनास, साले की शादी में मचाई धूम

मुंबई। निक जोनास आखिरकार अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी का हिस्सा बनने के लिए भारत आ ही गए। ये सेलिब्रिटी कपल सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के संगीत समारोह में जमकर धमाल करते नजर आया। अब, अमेरिकी सिंगर निक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने पिता पॉल केविन जोनास के साथ दिल को छू लेने वाला परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है। प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी का जश्न जोरों पर है। हल्दी और मेहंदी समारोह में धमाल मचाने के बाद, माता की चौकी में आशीर्वाद लिया। वहीं अब संगीत सेरेमनी की खूबसूरत झलकियां सामने आई है।

निक जोनास ने साले की शादी में मचाई धूम

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के संगीत समारोह में निक जोनास अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और इस खास मौके पर निक ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए सभी का दिल जीत लिया। वायरल वीडियो में, सिंगर-एक्टर ने स्टेज पर कुछ मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग अपने साले के लिए डेडिकेट किए। उनके साथ उनके पिता पॉल केविन जोनास भी थे, जिन्होंने सिंथेसाइजर बजाकर अपने बेटे का साथ दिया।

भाई की शादी में जमकर नाची प्रियंका चोपड़ा

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के संगीत समारोह में बॉलीवुड की देसी गर्ल भी डांस फ्लोर पर अपने परिवार के साथ धमाका करते हुए दिखाई दीं। वहीं निक स्टेज पर अपनी पत्नी प्रियंका को चीयर करते हुए और गाना गाते दिखाई दिए। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने कई बॉलीवुड गानों पर भी परफॉर्म किया। 6 फरवरी, 2025 को निक जोनास अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए। बता करें कपल के लुक की तो बी-टाउन दिवा प्रियंका प्रियंका ने अपना लुक सेटल मेकअप, खुले स्ट्रेट बालों और डायमंड नेकपीस पहनकर पूरा किया। भाई की संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। उन्होंने ब्लू कलर का शिमरी लहंगा कैरी किया था। वहीं निक जोनस मैचिंग आउटफिट में नजर आए। वे ब्लू कलर की शेरवानी में दिखाई दिए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close