मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों को बताया युवा पीढ़ी का भविष्य
![](https://liveuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/02/ANI-20250205153806.webp)
उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है। कहा, 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह भव्यता के साथ हो, ताकि लंबे समय तक यह आयोजन लोगों को याद रहे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कार्यक्रम बनकर न रह जाए, बल्कि जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। कहा कि यह राष्ट्रीय खेल भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
धामी बुधवार को यहां गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है। जिस तरह से खेलों का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, उसी तरह से इसका समापन भी भव्यता के साथ हो। उन्होंने समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त कर चुके महानुभावों, साहित्यकारों, संस्कृति कर्मियों, समाजसेवियों, मीडिया जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों आदि को भी विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी व खेलों से जुड़ा हर एक व्यक्ति देवभूमि से सुखद अनुभव लेकर जाए। कहा कि सभी आयोजन स्थलों में खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान कराई जा रही हैं। बैठक में निदेशक खेल प्रशांत कुमार आर्या ने खेल विभाग की ओर से समापन समारोह के लिए की जा रही व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इससे पूर्व गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर आयुक्त दीपक रावत ने सीएम को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कुमार डब्बू, दिनेश आर्या, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी, नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट, आयुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा समेत विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक, दर्शक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।