श्रीराम जन्मभूमि मंदिर-अयोध्या के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास की हालत अभी भी गंभीर, PGI ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर-अयोध्या के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण वह अभी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती हैं, लेकिन उनमें सुधार के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं। अस्पताल ने बुधवार को यह जानकारी दी। 85 वर्षीय सत्येंद्र दास की ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में रविवार को भर्ती कराया गया था।
न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं भर्ती
एसजीपीजीआई ने एक बयान में कहा, “श्री सत्येंद्र दास जी को स्ट्रोक हुआ है। उन्हें मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर है और वे फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं। उनमें सुधार के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं। दोबारा किए गए सीटी स्कैन में पिछले स्कैन की तुलना में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं दिखा, जो यह बताता है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट नहीं है। वृद्धावस्था के कारण उन्हें अन्य बीमारियां भी हैं। लेकिन, उनकी हालत स्थिर है और उन पर डॉक्टरों द्वारा निगरानी रखी जा रही है।