Main Slideराजनीति

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू, जानें क्या रहेगा समीकरण

मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे. अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित इस सीट पर 3,70,829 वोटर्स 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

मुख्य रूप से इस उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है. बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

उपचुनाव के लिए कुल 1,92,984 पुरुष मतदाता, 1,77,838 महिला मतदाता और सात थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. विधानसभा क्षेत्र में 4,811 पहली बार मतदान करने वाले मतदाता हैं. चुनाव के लिए 255 पोलिंग सेंटर और 414 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 210 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. मतदान सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की सहायता से कराया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close