Main Slideउत्तर प्रदेश

यूपी के हमीरपुर में बड़ा सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत, तीन लोग जिंदा जले

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत के बाद आग लग गई जिस कारण तीन लोग जिंदा जल गए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल को दहला देने वाली ये घटना सोमवार की रात हमीरपुर में कानपुर-सागर राजमार्ग पर छिरका गांव के करीब हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने मंगलवार को इस हादसे के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं, हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि हादसे की घटना हमीरपुर के छिरका गांव के निकट हुई। दरअसल, कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रक कानपुर-सागर राजमार्ग पर, सामने से आ रहे अन्य ट्रक से टकरा गया।

घायलों का इलाज जारी

पुलिस के मुताबिक, हादसे में टक्कर के कारण दोनों ट्रक में आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आकर तीन लोग वहीं जिंदा जल गए। इसके अलावा 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इस खौफनाक हादसे में घायल लोगों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने हमीरपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सामने रखी है। मृतकों की पहचान पंकज गौतम (30 वर्ष) कपिल (24 वर्ष) और कुंवर राजपूत (22 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगने की भी खबर सामने आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close