Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

गरीब किसान को बिजली विभाग ने थमा दिया 7.33 करोड़ का बिल, सदमे में परिवार

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है। मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया। उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

‘प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल जमा नहीं कर सकते’

गरीब किसान का कहना है कि उनके पास इतनी संपत्ति भी नहीं है कि वे इस बिल का भुगतान कर सकें। उनकी चिंता अपनी बेटी की शादी को लेकर भी है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया। मोलहू ने कहा, ”जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया। बिजली का बिल सुनकर मुझे हार्ट अटैक आने वाला है। मेरी एक लड़की है उसकी शादी कौन करेगा। 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है, हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते।

 

75 हजार से एक महीने में बढ़ी रकम

इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए मोलहु के बेटे ने बताया, गांव में बिजली वाले चेक करने आए थे। जब मेरे पिता के रजिस्टर्ड नंबर से बिजली का बिल चेक किया तो बताया कि आपका बकाया बिल 7.33 करोड़ है, इस को जल्दी जमा करें। करोड़ों का बकाया बिजली बिल सुनकर होश उड़ गए। उसने बताया, पिछले महीने 75 हजार के करीब बिजली बिल बकाया था, जिसका मैसेज भी मोबाइल पर आया था। इसके एक महीने बाद ही बिजली का करोड़ों का बिल आ गया।

शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

मोल्हू के बेटे ने आगे बताया, ”मेरी माता जी को जब पता चला तो उनकी भी तबियत खराब हो गई। हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई कि हमारे घर एक किलोवाट का कनेक्शन है। पंख बल्ब जलता है तो करोड़ों का बिल हम कैसे जमा कर पाएंगे लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। हम लोग काफी परेशान है, एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close