Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
वर्ल्ड मॉडर्न शोटोकॉन कराटे कप में मोहलक्षिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन
लखनऊ । चौक स्टेडियम में आयोजित, वर्ल्ड मॉडर्न शोटोकॉन कराटे कप में 4-5 वर्ष बालिका श्रेणी में मोहलक्षिका सिंह, छात्रा,अपर प्रेप, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 01 स्वर्ण एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त किया।
यह पदक उन्हें प्रो. रवि शंकर सिंह कुलपति, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर, निर्दोष गुप्ता,निदेशक आरडीएसओ, लखनऊ एवं डॉ.बिंदु सिंह, प्रांत संयोजक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जसपाल सिंह, महासचिव कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश एवं संतोष जायसवाल ने मोहलक्षिका की प्रशंसा की।