महिला अंडर – 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारत ने किया अपने नाम
नई दिल्ली। महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा और वैष्णवी शर्मा ने दमदार खेल दिखाया।
गोंगाडी त्रिशा ने मैच में बनाए 309 रन
भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में ही 44 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। पूरे टूर्नामेंट में वह इकलौती खिलाड़ी रही हैं, जिसने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा बाकी की कोई बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज:
गोंगाडी त्रिशा (भारत)- 309 रन
डेविना पेरिन (इंग्लैंड)- 176 रन
जी कमलिनी (भारत)- 143 रन
काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया)- 119 रन