Main Slideराजनीति

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार – प्रसार में पहुंचे सीएम योगी कहा – समाजवादी पार्टी ‘सनातन धर्म’ विरोधी है

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशान साधा। सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और अयोध्या सांसद पर बड़े बयान दिए। सीएम योगी ने कहा कि इन्हे महाकुंभ को लेकर बहुत पीड़ा है।

सीएम योगी ने क्या कहा ?

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब इतने वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना की गई थी, तब भी समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसका विरोध किया था। पिछले दो महीनों में, सभी सपा प्रमुख के ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के खिलाफ हैं। अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

समाजवादी पार्टी को ‘गाजी’ और ‘पाजी’ प्यारे हैं…

सीएम योगी ने कहा कि इन्हें गाजी-पाजी प्यारे हैं। इनको मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब यादव प्यारा है। जो एक बेटी पर सीधे-सीधे हाथ डालता है। याद रखना एक बात कान खोलकर सुनना- समाजवादी पार्टी माफिया और हर उस दुष्चरित्र व्यक्ति के साथ रहती है।

समाजवादी पार्टी ‘सनातन धर्म’ विरोधी है…

सीएम योगी ने कहा कि सपा सनातन विरोधी है और भारत विरोधी तत्वों व माफियाओं का समर्थन करती है। यह मोईद खान और नवाब सिंह जैसे अपराधियों को संरक्षण देती है। याद करें, मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान इसी पार्टी के नेता ने एक दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती है: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सपा विकास विरोधी है, जिसकी सोच सैफई तक सीमित है। वे सैफई से बाहर कुछ नहीं सोच सकते। सत्ता में आने पर, यह पार्टी केवल अपने परिवार के हित में काम करती है और वोट मांगने के लिए जातिवाद का सहारा लेती है। सत्ता मिलने पर, सभी पद एक ही परिवार को बांट दिए जाते हैं। इसी कारण मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है। एक ओर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच खड़े हैं।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close