Main Slideराजनीति

पंजाब सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस पर निर्वाचन अधिकारी टीम का छापा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर बृहस्पतिवार दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एक टीम तलाशी लेने पहुंची। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि सीईओ दफ्तर को सी-विजिल एप पर शिकायत मिली थी कि कपूरथला हाउस से पंजाब नंबर की गाड़ियों से पैसे का हेर-फेर किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। उधर, इसकी सूचना मिलने के बाद पंजाब के सीएम मान, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पूरी पार्टी ने चुनाव आयोग पर हमला बोला।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी

कपूरथला हाउस पहुंचे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनको पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। अधिकारियों ने कई बार मौके पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने अंदर जाने की गुजारिश की। शिकायत चुनाव आयोग के एप पर मिली थी। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों का लोकेशन पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आप हमलावर, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

सूचना मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री निवास कपूरथला हाऊस में दिल्ली पुलिस ने रेड की। पूरे घर का चप्पा चप्पा तलाशा। मेरे परिवार की औरतों के कपड़े वाले संदूक तक की जांच की। उन्होंने सवाल किया कि इस जांच में क्या मिला इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के ऑफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर भाजपा वालों के घर हैं, क्या पुलिस उनके घर रेड मारने की हिम्मत दिखाएगी। यह केवल आम आदमी पार्टी और पंजाबियों के साथ ही ऐसा करने की इजाजत मिली हुई है। यह सब भाजपा की हार की बौखलाहट है। इस तरह एक मुख्यमंत्री के आवास पर रेड करना बहुत ही निंदनीय है।

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर दिल्ली पुलिस रेड करने पहुंची है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं करता।

आप ने की छापेमारी की निंदा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता खुलेआम पैसे, जैकेट, साड़ियां, जूते बांट रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग सब देख कर भी चुप बैठे हैं। वहीं, मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत से डरी भाजपा। बौखलाहट में सीएम भगवंत मान जी के घर पर रेड करवा रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close