महाकुंभ से लौट रही वैन का हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, 8 की मौत, 11 घायल
महाकुंभनगर। जिले के नंदगंज इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में डंपर की टक्कर लगने से वैन सवार आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं गाजीपुर में हुए इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।
गोरखपुर जा रहे थे श्रद्धालु
जिलाधिकारी आर्यका अखोरी ने बताया कि गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के हल्दीचौक गांव के रहने वाले कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके एक वैन से वापस गोरखपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोपहर में रेवसा गांव में एक डंपर ने वैन को टक्कर मार दी। इस टक्कर से लोग सड़क पर जा गिरे और डंपर ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में अमर सिंह (45), सुरेन्द्र गुप्ता (54), पुष्पा यादव (40), नित्या सिंह (5), इसरावती देवी (45) और लीलावती (40) की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुधा चौरसिया (55) और श्याम सुंदर (45) की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएमओ की ओर से शोसल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा गया है, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।