Main Slideराजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल ने जारी किया मैनिफेस्टो, जानें 15 बड़े ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी रह गया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

केजरीवाल की 15 गारंटी जारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन सी 15 गारंटी का ऐलान किया है-:

रोजगार की गारंटी- युवाओं को कैसे रोजगार मिले इसकी प्लानिंग की जाएगी।

महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये बैंक अकाउंट में।

संजीवनी योजना- 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज।

पानी के बिल माफ, जो बिल भेजे गए हैं वो भरने की जरूरत नहीं।

हर घर में 24 घंटे साफ पानी।

यमुना साफ करेंगे- हमारे पास फंड और पूरा प्लान है।

दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन लेवल का बनाएंगे।

डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना- दलित बच्चों को विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन पर सारा खर्च दिल्ली सरकार का।

कॉलेज छात्रों को फ्री बस की सुविधा और दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट मिलेगी।

पुजारी और ग्रंथियों हर महीने 18-18 हजार रुपये।

किराएदारों को भी फ्री बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी।

जहां भी सीवर ब्लॉक है उसको 15 दिनों में साफ कर देंगे और पुराने सीवर को साल डेढ़ साल में बदल देंगे।
दिल्ली में नए राशन कार्ड बनाएंगे।

ऑटो-टैक्सी-ई-रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये, बच्चों

RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे।

पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा पहले से जारी फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए बस यात्रा जारी रहेंगी और मोहल्ला क्लिनिक का विस्तार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर लोगों ने चुनाव में वोटिंग के दौरान गलत वोट का बटन दबा दिया तो उनके ऊपर 25 हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोझ आ जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close