Main Slideखेल

भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टी -20 मैच

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया ने जीत लिया है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने चाहेगी। वहीं 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इस मैच में पिच का रोल का काफी अहम होने वाला है।

राजकोट की पिच रिपोर्ट

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है, जो लगातार उछाल और अच्छी गति प्रदान करती है। यह इसे उच्च स्कोरिंग खेलों और आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए एक आदर्श सतह बनाता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अक्सर फायदा होता है क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सकते हैं, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव पड़ता है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ परिस्थितियां कठिन होती जाती हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्म, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close