Main Slideराजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की बढ़ गई मुश्किलें, पंजाबियों को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब में प्रवेश के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले पर सुनवाई 28 जनवरी को होनी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने कहा था कि इन दिनों पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में ज्यादा दिखने लगी है। उनका इशारा इस तरफ था कि पंजाब सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में मदद कर रही है। हालांकि, इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ और अब प्रवेश के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है।

बठिंडा अदालत में रविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश के खिलाफ मुकदमा किया है। इससे पहले उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है। इस नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया था।

प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था?

प्रवेश वर्मा ने कहा था कि इन दिनों दिल्ली में पंजाब के नंबर की गाड़ियां बड़ी संख्या में घूम रही हैं। इन गाड़ियों में कौन लोग हैं और वो क्या बड़ा करने वाले हैं। प्रवेश ने कहा था कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली की सुरक्षा को खतरा है। उनके इस बयान का आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने विरोध किया था। इस पर केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं। उनके पुरखों ने देश के लिए बलिदान दिया था। कई लोग विभाजन के समय सब छोड़कर दिल्ली आ गए थे। प्रवेश वर्मा का बयान इन लोगों का अपमान है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा था कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां सभी राज्यों की गाड़ियां दिखती हैं। देश में किसी भी राज्य की गाड़ी कहीं भी जा सकती है। प्रवेश वर्मा पंजाबियों को चिह्नित करके ऐसे बोल रहे हैं, जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उनका बयान हर पंजाबी को पीड़ा और अपमान महसूस करा रहा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close