Main Slideखेलमनोरंजन

कोल्डप्ले का शो देखने पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

अहमदाबाद। ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया टूर में अपना आखिरी शो अहमदाबाद में किया। कोल्डप्ले का आखिरी कॉन्सर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस कॉन्सर्ट के लिए स्टेडियम में खचाखच भीड़ थी। दुनियाभर में फेमस कोल्डप्ले के लोग करोड़ों दीवाने हैं। खास तौर से इस रॉक बैंड में मुख्य सिंगर क्रिस मार्टिन के क्या कहने। मार्टिन जब गिटार के साथ शमां बांधते हैं दर्शक झूमने लगते हैं, लेकिन वही क्रिस मार्टिन भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जबरा फैन हैं।

क्रिस ने बुमराह के लिए गया गाना

क्रिस ने स्टेज बी पर गाना गाया, जहां उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मेरे खूबसूरत भाई। पूरे क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको इंग्लैंड को लगातार विकेटों से ध्वस्त करते हुए देखने में मजा नहीं आता। ऐसा लगता है कि बुमराह को कॉन्सर्ट में लाने की तैयारी पूरी हो गई है। यह पहली बार नहीं था जब क्रिस ने भारतीय तेज गेंदबाज के बारे में बात की हो। पिछले हफ्ते मुंबई में एक शो के दौरान गायक ने बुमराह का जिक्र किया था।

बुमराह के वकील ने भेजा लेटर

इसके बाद क्रिस ने मजाक में कहा कि उन्हें बुमराह के वकीलों से एक लेटर मिला है जिसमें एक अन्य कॉन्सर्ट के दौरान बिना अनुमति के उनका नाम लेने की बात कही गई है। उन्होंने पिछले कॉन्सर्ट में कहा था कि मुझे बहुत खेद है, लेकिन मुझे जसप्रीत बुमराह के वकील का लेटर पढ़ना है। मुझे इसे पढ़ना होगा क्योंकि, हमें जेल भेजा जा सकता है और हम अहमदाबाद में शो नहीं कर पाएंगे।

क्रिस ने माइक्रोफोन पर एक लेटर पढ़ा। जिसमें लिखा था कि प्रिय कोल्डप्ले, अपने पहले और दूसरे शो में, आपने बिना अनुमति के जसप्रीत बुमराह का उल्लेख किया। यह अवैध है – आप जसप्रीत का उल्लेख नहीं कर सकते। आप खुद को क्या समझते हैं, बेवकूफ अंग्रेज? इसमें यह भी लिखा है कि मिस्टर जसप्रीत बुमराह पूरी दुनिया में सबसे महान गेंदबाज हैं, और आप सिर्फ एक मूर्ख गायक हैं। क्रिस के इन बातों से यह तो साफ हो गया है कि वह बुमराह के बहुत बड़े फैन हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close