अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली । युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और पिछले तीन सालों में ही वह भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत उन पर काफी हद तक निर्भर है। वह इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं।
उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की महारथ हासिल कर ली है। टीम इंडिया को जब भी विकेट भी आवश्यकता होती है, तो भारतीय कप्तान अर्शदीप का नंबर घुमा देते हैं। अब अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने साल 2024 के लिए T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना है। वह भारतीय टीम के पहले गेंदबाज हैं, जिनसे ये बड़ा खिताब जीता है। अभी तक आईसीसी T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान ने ही जीता था।
साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज
भारत के लिए साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। यही वह साल था जब उन्होंने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए। इस साल उन्होंने 18 T20I मैचों में कुल 36 विकेट हासिल किए थे। पूरे साल वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे। साल 2024 में उन्होंने 7.49 की इकॉनोमी और 10.80 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए।
ऐसा रहा है अर्शदीप सिंह का करियर
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं।