Main Slideखेल

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले के साथ हो गया, जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं जिसमें भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने की होगी।

चेन्नई में 7 साल के बाद खेला जा रहा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7 साल के बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब तक यहां पर सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और आखिरी बार 2018 में मैच खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां पर खेले 2 मुकाबलों में से एक में जहां हार का सामना किया है तो वहीं दूसरे मैच को उन्होंने अपने नाम किया था। इस सीरीज को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 से एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने गस एटिंकसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को उनकी जगह पर शामिल किया है

भारत (संभावित टीम):

1.अभिषेक शर्मा (डाउट) , 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड संभावित XI

1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6. जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close